Repo Rate Cut Impact: 7 फरवरी को रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद मेटल कंपनियों के के शेयरों में उछाल आया। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.7 प्रतिशत की तेजी आई। मेटल कंपनियों के शेयर 6 प्रतिशत उछल गए। रेपो रेट में कटौती को इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट की ग्रोथ के लिए पॉजिटिव माना जाता है। इन सेक्टर्स के लिए मेटल जरूरी कच्चा माल होता है, इसलिए मेटल शेयर भी चमकते हैं। RBI की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है।
