Get App

Metal Stocks to BUY: टाटा स्टील समेत इन 4 शेयरों पर जेफरीज ने लगाया दांव, हिंडाल्को की घटाई रेटिंग

Metal Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) को भारतीय स्टील सेक्टर में काफी संभावनाएं दिख रही है। ब्रोकरेज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक भारत की स्टील कंपनियों के वॉल्यूम में 8-10% की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साथ ही, सेफगार्ड ड्यूटी से इनके मुनाफे में भी सुधार की उम्मीद है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 10:10 AM
Metal Stocks to BUY: टाटा स्टील समेत इन 4 शेयरों पर जेफरीज ने लगाया दांव, हिंडाल्को की घटाई रेटिंग
Metal Stocks To Buy: जेफरीज ने हिंडाल्को की रेटिंग 'Buy' से घटाकर 'होल्ड' कर दी है

Metal Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) को भारतीय स्टील सेक्टर में काफी संभावनाएं दिख रही है। ब्रोकरेज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक भारत की स्टील कंपनियों के वॉल्यूम में 8-10% की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साथ ही, सेफगार्ड ड्यूटी से इनके मुनाफे में भी सुधार की उम्मीद है। इसके साथ ही जेफरीज ने अपनी पसंदीदा मेटल शेयरों की सूची भी जारी की है।

Jefferies के टॉप मेटल स्टॉक्स:

1. टाटा स्टील (Tata Steel): जेफरीज ने इस कंपनी को वैल्यूएशन के आधार पर अपनी पसंदीदा कंपनियों में शामिल किया है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है।

2. जिंदल स्टेनलेस (JDSL): जेफरीज ने इस स्टॉक पर नई कवरेज शुरू करते हुए इसे 'Buy' रेटिंग दी है और इसके लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें