Get App

दो साल में Metro Brands ने ढाई गुना कर दिया निवेश, अब आगे क्या है रुझान?

Metro Brands Share Price: देश की सबसे बड़ी फुटवियर स्पेशल्टी रिटेलर में शुमार मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर इस साल करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं तो डेढ़ महीने में करीब 13 फीसदी टूटा है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया हुआ है, उससे इसमें गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देखना चाहिए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 8:07 AM
दो साल में Metro Brands ने ढाई गुना कर दिया निवेश, अब आगे क्या है रुझान?
Metro Brands के शेयरों ने घरेलू मार्केट में 22 दिसंबर 2021 को एंट्री मारी थी। इसके शेयर 500 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब यह 1253.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी दो साल में ढाई गुना हो चुकी है।

Metro Brands Share Price: देश की सबसे बड़ी फुटवियर स्पेशल्टी रिटेलर में शुमार मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर इस साल करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं तो डेढ़ महीने में करीब 13 फीसदी टूटा है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया हुआ है, उससे इसमें गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देखना चाहिए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 1530 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 22 फीसदी अपसाइड है। करीब दो साल पहले लिस्ट हुए मेट्रो ब्रांड्स के शेयर गुरुवार 11 जनवरी को BSE पर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1253.75 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की सलाह

पिछली कुछ तिमाहियों से डिस्क्रेशनरी कैटेगरी में कमजोर मांग रही है लेकिन लगातार विस्तार के चलते मेट्रो ब्रांड्स की ग्रोथ लीडिंग बनी रही। बाटा से इसकी तुलना करें तो प्रति स्क्वॉयर फीट इसने 25 हजार रुपये के रेवेन्यू के साथ इसके स्टोर की प्रोडक्टिविटी लगभग दोगुनी है। कंपनी अब फिला और फुट लॉकर के रूप में नया फॉर्मेंट लाने वाली है और इसके 10 साल का लगातार स्टोर खोलने का ट्रैक रिकॉर्ड ब्रोतरेज को इस बात का भरोसा दे रहा है कि यह इंटर्नल एक्रुअल्स के दम पर ग्रो करती रहेगी। ब्रोकरेज का मानना है फिला और फुट लॉकर ब्रांडों के दम पर मेट्रो ब्रांड्स अगले तीन से पांच साल में 1500-2000 करोड़ रुपये की सेल्स कर सकती है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 1530 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें