Metro Brands Share Price: देश की सबसे बड़ी फुटवियर स्पेशल्टी रिटेलर में शुमार मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर इस साल करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं तो डेढ़ महीने में करीब 13 फीसदी टूटा है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया हुआ है, उससे इसमें गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देखना चाहिए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 1530 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 22 फीसदी अपसाइड है। करीब दो साल पहले लिस्ट हुए मेट्रो ब्रांड्स के शेयर गुरुवार 11 जनवरी को BSE पर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1253.75 रुपये पर बंद हुए।
