MF on cash pile : टैरिफ वॉर,युद्ध,महंगाई जैसी चिंताए जैसे ही कम हुई वैसे ही बुल्स का जोश बढ़ गया है। 25000 की दहलीज हम लांघ चुके हैं। लेकिन अभी तो ये तेजी का ट्रेलर है,पूरी पिक्चर तो तब दिखेगी जब म्यूचुअल फंड्स का ढेर सारा फंड बाजार में आएगा। MF बड़े कैश पर बैठे हैं। जब वो पैसा बाजार में आएगा तेजी और तूफानी होगी। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड्स के पास 3 लाख करोड़ का कैश है। अप्रैल 2025 में इनका AUM रिकॉर्ड हाई पर रहा। MF का ये कैश आगे बाजार की ऐश करा सकता है।
