Mid-Day Mood : सेंसेक्स-निफ्टी अपनी सारी शुरुआती बढ़त गंवा कर दोपहर के कारोबारी सत्र में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार पर एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते के अंत में आने वाले यूएस फेड के फैसले के पहले आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। इससे भी बाजार पर दबाव बना है। 12:45 बजे के आसपास सेंसेक्स 154.76 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 63,957.89 पर और निफ्टी 52.20 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 19,088.70 पर दिख रहा था। लगभग 1764 शेयरों में तेजी आई थी। वहीं, 1231 शेयरों में गिरावट आई थी। जबकि 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
