Mid-day Mood : दोपहर 12.45 बजे के आसपास शुरुआती बढ़त को कुछ गंवाते हुए बेंचमार्क इंजडेक्स एक छोटे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स 29 अगस्त को दोपहर में 19350-19370 लेवल के पास कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। मेटल और रियल्टी को छोड़कर, अधिकांश सेक्टर में सुस्ती देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच हमारे बाजार भी आज सुस्त हैं।