मार्केट में आज काफी उतार-चढ़ाव है। वहीं दूसरी तरफ डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया। इसके शेयरों ने इस साल 2023 में निवेशकों की जमकर कमाई कराई है और करीब 303 फीसदी ऊपर चढ़ गया है। अब आज की बात करें तो इसे सरकार से 227.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और यह 5 फीसदी उछलकर 755.05 रुपये के भाव (Zen Tech Share Price) पर पहुंच गया और इसी लेवल पर आज यह बंद भी हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 6,345.76 करोड़ रुपये है।