Get App

सरकार से मिलते रहे ऑर्डर, चढ़ता गया यह मिडकैप शेयर, इस साल आई 300% से अधिक तेजी

मार्केट में आज काफी उतार-चढ़ाव है। वहीं दूसरी तरफ डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया। इसके शेयरों ने इस साल 2023 में निवेशकों की जमकर कमाई कराई है और करीब 303 फीसदी ऊपर चढ़ गया है। अब आज की बात करें तो इसे सरकार से 227.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और यह अपर सर्किट पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2023 पर 3:56 PM
सरकार से मिलते रहे ऑर्डर, चढ़ता गया यह मिडकैप शेयर, इस साल आई 300% से अधिक तेजी
मिलिट्री ट्रेनिंग और ड्रोन बनाने वाली कंपनी Zen Tech के शेयरों ने इस साल निवेशकों का पैसा चार गुना से अधिक बढ़ा दिया है।

मार्केट में आज काफी उतार-चढ़ाव है। वहीं दूसरी तरफ डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया। इसके शेयरों ने इस साल 2023 में निवेशकों की जमकर कमाई कराई है और करीब 303 फीसदी ऊपर चढ़ गया है। अब आज की बात करें तो इसे सरकार से 227.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और यह 5 फीसदी उछलकर 755.05 रुपये के भाव (Zen Tech Share Price) पर पहुंच गया और इसी लेवल पर आज यह बंद भी हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 6,345.76 करोड़ रुपये है।

सरकार से मिलते रहे ऑर्डर, चढ़ता रहा शेयर

जेन टेक को हाल ही में कई ऑर्डर मिले हैं। 5 सितंबर को इसे डिफेंस मिनिस्ट्री से 123.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 31 अगस्त को इसका ऑर्डर बुक 72.29 करोड़ रुपये का था। 30 जून को इसका ऑर्डर बुंक 542 करोड़ रुपये था। अब इसे फिर से 227.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस वजह से शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला। जुलाई के बाद से यह 22 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। 17 अगस्त को यह एक साल के हाई 912 रुपये पर पहुंच गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें