Get App

वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड निवेश में मिलेनियल्स की 54% हिस्सेदारी, SIP के जरिए आया 29% पैसा

CAMS की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस अवधि में मिलेनियल्स की तरफ से 1.03 लाख करोड़ रुपए का एमएफ निवेश हुआ है। वहीं, इनकी एसेट अंडर मैनेजमेंट 96.425 करोड़ रुपए रही है। इसमें भी खास बात ये भी है कि इन मिलेनियल्स में 26 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 1.57 करोड़ नए निवेशक शामिल हुए हैं। उनमें से 54 फीसदी निवेशक मिलेनियल्स है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 05, 2023 पर 4:04 PM
वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड निवेश में मिलेनियल्स की 54% हिस्सेदारी, SIP के जरिए आया 29% पैसा
CAMS की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कोविड महामारी के कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेशकों की बड़ी आमद हुई है

वित्त वर्ष 2020 से अब तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नए निवेशकों की संख्या में भारी बढ़त देखने को मिली है। युवाओं में म्यूचुअल फंड को लेकर उत्साह बढ़ा है। इसमें में सबसे ज्यादा योगदान मिलेनियल्स का रहा है। मिलेनियल्स को जेन “Y”(जेनरेशन वॉय) के नाम से भी जाना जाता है। बताते चलें की 1981-1996 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को मिलेनियल्स कहा जाता है। CAMS की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में 84.8 लाख नए मिलेनियल निवेशक म्यूचुअल फंड निवेशकों के समूह में शामिल हुए हैं। इस अवधि में मिलेनियल्स की तरफ से 1.54 करोड़ सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के पंजीकरण हुए हैं।

वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 1.57 करोड़ नए निवेशक शामिल

CAMS की इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस अवधि में मिलेनियल्स की तरफ से 1.03 लाख करोड़ रुपए का एमएफ निवेश हुआ है। वहीं, इनकी एसेट अंडर मैनेजमेंट 96.425 करोड़ रुपए रही है। इसमें भी खास बात ये भी है कि इन मिलेनियल्स में 26 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 1.57 करोड़ नए निवेशक शामिल हुए हैं। उनमें से 54 फीसदी निवेशक मिलेनियल्स हैं। इस अवधि में म्युचुअल फंड में हुए कुल 5.34 करोड़ रुपए के एसआईपी में 29 फीसदी योगदान मिलेनियल्स से आया था।

कोविड महामारी के कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेशकों की बड़ी आमद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें