वित्त वर्ष 2020 से अब तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नए निवेशकों की संख्या में भारी बढ़त देखने को मिली है। युवाओं में म्यूचुअल फंड को लेकर उत्साह बढ़ा है। इसमें में सबसे ज्यादा योगदान मिलेनियल्स का रहा है। मिलेनियल्स को जेन “Y”(जेनरेशन वॉय) के नाम से भी जाना जाता है। बताते चलें की 1981-1996 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को मिलेनियल्स कहा जाता है। CAMS की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में 84.8 लाख नए मिलेनियल निवेशक म्यूचुअल फंड निवेशकों के समूह में शामिल हुए हैं। इस अवधि में मिलेनियल्स की तरफ से 1.54 करोड़ सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के पंजीकरण हुए हैं।