Mishra Dhatu Nigam Share Price: सरकारी कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.75 रुपये यानि 75 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। मिश्र धातु निगम के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड पर फैसला 19 मार्च की मीटिंग में लिया।