Global Market: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी करीब 95.50 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। एशिया और US फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिला। इधर कल अमेरिकी बाजारों में भी निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। डाओ करीब आधा परसेंट फिसला है। हालांकि S&P 500 और नैस्डैक इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ।
