ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। गिफ्ट निफ्टी निचले स्तरों से 40 अंक सुधरा है।US में S&P, नैस्डैक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ । लेकिन दक्षिण कोरिया मार्शल लॉ संकट से वहां के बाजार 2% नीचे है। इस बीच गुरुवार को OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल 2 परसेंट से ज्यादा उछला है। 74 डॉलर के करीब ब्रेंट कारोबार कर रहा है । प्रोडक्शन कट बढ़ाने का फैसला आ सकता है। उधर सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है। कॉमेक्स गोल्ड का भाव 2660 डॉलर के ऊपर है।
