M&M Q3 Result: 'स्कॉर्पियो' (Scorpio) एसयूवी बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयरों को आज दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद करारा झटका लगा। हालांकि दिसंबर तिमाही में एसयूवी और ट्रैक्टर्स की मजबूत मांग के चलते इसका मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा, फिर भी शेयर इंट्रा-डे हाई से 3 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 3114.55 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.61 फीसदी उछलकर 3221.40 रुपये के हाई तक पहुंचा था लेकिन फिर इस हाई से यह 3.44 फीसदी फिसलकर 3110.50 रुपये के भाव तक आ गया।