Get App

MobiKwik Q2 Results: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी, रेवेन्यू में 43% का इजाफा

MobiKwik Q2 Earnigns: हाल ही में कंपनी में एक ब्लॉक डील के जरिए 18.6 लाख शेयर या 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई थी। ट्रांजेक्शन 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और डील की कुल वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही। मोबिक्विक के शेयरों में 7 जनवरी को तेजी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 3:59 PM
MobiKwik Q2 Results: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी, रेवेन्यू में 43% का इजाफा
MobiKwik की लिस्टिंग शेयर बाजारों में 18 दिसंबर को हुई थी।

MobiKwik September Quarter Results: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 43.6 प्रतिशत बढ़कर 289.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 201.48 करेाड़ रुपये रहा था। सितंबर 2024 तिमाही में मोबिक्विक घाटे में आ गई। स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा 2.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले कंपनी 5.89 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी।

कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर को NSE पर IPO प्राइस 279 रुपये से लगभग 58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर और BSE पर 58.51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर हुई थी। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट हिट करते हुए NSE पर 528 रुपये और BSE पर 530.30 रुपये पर बंद हुआ था।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर भी MobiKwik घाटे में

कंसोलिडेटेड बेसिस पर भी कंपनी घाटे में है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा 3.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले कंपनी 5.22 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 290.64 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 203.45 करेाड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें