MobiKwik September Quarter Results: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 43.6 प्रतिशत बढ़कर 289.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 201.48 करेाड़ रुपये रहा था। सितंबर 2024 तिमाही में मोबिक्विक घाटे में आ गई। स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा 2.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले कंपनी 5.89 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी।