Modi Magic on Stock Market: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, तीन अहम राज्यों में शानदार जीत ने न सिर्फ बीजेपी के लिए सत्ता का रास्ता तैयार किया बल्कि इसने विदेशी निवेशकों के लिए भी रास्ता तैयार कर दिया। बाजार के जानकारों के मुताबिक इस प्रचंड जीत से विदेशी निवेशक भारत में निवेश के लिए आकर्षित होंगे और इससे घरेलू शेयरों में निवेश बढ़ेगा। पोर्टफोलियो मैनेजर्स का कहना है कि इस नतीजे से यह सुनिश्चित होगा कि नीति में कोई बदलाव होने वाला है। इससे घरेलू स्टॉक मार्केट के लिए संभावनाएं बढ़ेगी क्योंकि विदेशी निवेशक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले यहां निवेश को लेकर आश्वस्त हो जाएंगे। जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप का मानना है कि चुनावी नतीजे से सबसे अधिक साइक्लिकल शेयरों को फायदा होगा जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का मानना है कि सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर को लेकर अब वह अधिक आश्वस्त है।