Get App

Monday Market Strategy: बाजार में लगातार चौथे हफ्ते रही गिरावट, सोमवार के लिए क्या हो कमाई की स्ट्रैटेजी ?

अनुज सिंघल ने कहा कि सोमवार को बाजार फिर से शॉर्ट बनाने के मौके देगा। बाजार का ट्रेंड अभी भी काफी कमजोर है। बाजार में शॉर्ट के नए मौके अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 10:17 AM
Monday Market Strategy: बाजार में लगातार चौथे हफ्ते रही गिरावट, सोमवार के लिए क्या हो कमाई की स्ट्रैटेजी ?
Monday Market Strategy:अनुज सिंघल ने कहा कि 24950 के स्तर से ही बाजार में शॉर्ट का नजरिया रहा है। बाजार में अभी बिकवाली खत्म हो गई है यह कहना गलत होगा।

25 अक्टूबर को भारतीय बाजार वीकली आधार पर लगातार चौथे हफ्ते गिरावट लेकर बंद हुआ। अगस्त 2023 के बाद सबसे लंबी वीकली गिरावट रही है। इस हफ्ते बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में दिसंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी वीकली गिरावट रही । इस हफ्ते BSE लिस्टेड कंपनियों का 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मार्केट कैप साफ हुआ है। बता दें कि 25 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स में 2.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक में 2.51 फीसदी की गिरावट रही।

25 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी मीडिया इंडेक्स 7.24 फीसदी गिरा जबकि मेटल इंडेक्स में 7.23 फीसदी की गिरावट रही। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 6.97 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6.21 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.81 फीसदी, निफ्टी ऑटो 5.36 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 5.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 3.35 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3.15 फीसदी टूटा।

25 अक्टूबर के कारोबार मे 200 से भी ज्यादा शेयरों ने भी 52 वीक लो छुआ। इसमें Anupam Rasayan, Bandhan Bank, Birla Corp, CSB Bank, IDFC First Bank, IndusInd Bank, ITI, Mishra Dhatu, Poonawalla Fincorp, Prince Pipes, RBL Bank, Relaxo Footwear, Sheela Foam, Tanla Platforms, TCI Express, Trident, Ujjivan Small, Vodafone Idea, Zee Entertainment शेयरों के नाम शामिल है।

इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें