Monsoon effects : वक्त से पहले मॉनसून ने बाजार में जोश भर दिया है। निफ्टी आज 150 अंक से ज्यादा उछलकर 25000 के पार चला गया है। RIL, L&T, M&M और ICICI बैंक ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी में भी बढ़त कायम है। अच्छे मॉनसून की उम्मीद में ऑटो शेयरों में रफ्तार देखने को मिली है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़ा है। हीरो मोटो, बजाज ऑटो और TVS मोटर्स करीब दो फीसदी चढ़े हैं। साथ ही IT, FMCG और डिफेंस शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX भी करीब 5 फीसदी ऊपर है। देश में मॉनसून ने वक्त से पहले दस्तक दे दी है। इसका जश्न आज बाजार में बनाया जा रहा है। मॉनसून के जल्दी आने से कहीं खुशी तो कहीं गम भी है।