Get App

Morgan Stanley on market : बुल मार्केट अभी नहीं हुआ खत्म, मॉर्गन स्टैनली को इन शेयरों में नजर आ रहे कमाई के मौके

Morgan Stanley on banking stocks : ब्रोकरेज का कहना है वित्तीय कंसोलिडेशन से प्राइवेट कैपेक्स ग्रोथ की गुंजाइश है। खर्च बढ़ने से कंपनियों के नतीजों में ग्रोथ बढ़ सकती है। बैंकों में चुनिंदा नजरिया अपनाने का वक्त है। बड़े प्राइवेट बैंक ज्यादा बेहतर लग रहे हैं। बड़े बैंकों में कहीं ऊंचे वैल्युएशन संभव हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 5:27 PM
Morgan Stanley on market : बुल मार्केट अभी नहीं हुआ खत्म, मॉर्गन स्टैनली को इन शेयरों में नजर आ रहे कमाई के मौके
मॉर्गन स्टैनली को डिफेंसिव के मुकाबले सिक्लिकल शेयर बेहतर लग रहे हैं। इसके अलावा इसको मिडकैप और स्मॉलकैप के मुकाबले लार्जकैप शेयर बेहतर दिख रहे हैं

मॉर्गन स्टैनली ने भारत के तेजी के बाजार की सेहत को लेकर एक अहम नोट जारी किया है। इसमें भारतीय बाजार में करेक्शन के कारणों की चर्चा की गई है। बाजार पर मॉर्गन स्टैनली का रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा बुल मार्केट में करेक्शन के कई ट्रिगर हैं। उस करेक्शन की वजह फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों होंगे। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बुल मार्केट खत्म हो गया है। हम अभी बुल मार्केट के आधे रास्ते तक ही पहुंचे हैं।

करेक्शन की क्या हो सकती है वजह?

मॉर्गन स्टैनली ने अपने नोट में कहा है कि सिर्फ वैल्युएशन करेक्शन का कारण नहीं होगा। फंडामेंटल और सेटिमेंटल बदलावों के बीच ऊंचे वैल्युएशन से बाजार को लेकर फिक्र हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें