मॉर्गन स्टैनली ने भारत के तेजी के बाजार की सेहत को लेकर एक अहम नोट जारी किया है। इसमें भारतीय बाजार में करेक्शन के कारणों की चर्चा की गई है। बाजार पर मॉर्गन स्टैनली का रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा बुल मार्केट में करेक्शन के कई ट्रिगर हैं। उस करेक्शन की वजह फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों होंगे। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बुल मार्केट खत्म हो गया है। हम अभी बुल मार्केट के आधे रास्ते तक ही पहुंचे हैं।
