Get App

10 महीने में 1 लाख तक पहुंच जाएगा सेंसेक्स? मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एक शानदार रिपोर्ट निकाली है। ब्रोकरेज का कहना है कि सेंसेक्स जून 2026 तक, यानी बस अगले 10 महीने में 1 लाख के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज ने यह अनुमान अपने 'बुल केस' यानी सबसे बेहतर स्थिति वाले आउटलुक में लगाया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 8:07 PM
10 महीने में 1 लाख तक पहुंच जाएगा सेंसेक्स? मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
मॉर्गन स्टैनली का मानना है बियर केस में सेंसेक्स गिरकर 70,000 के स्तर तक आ सकता है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एक शानदार रिपोर्ट निकाली है। ब्रोकरेज का कहना है कि सेंसेक्स जून 2026 तक, यानी बस अगले 10 महीने में 1 लाख के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज ने यह अनुमान अपने 'बुल केस' यानी सबसे बेहतर स्थिति वाले आउटलुक में लगाया है।

मॉर्गन स्टैनली ने सोमवार 4 अगस्स को 'India Equity Strategy Playbook' नाम से एक रिपोर्ट निकाली। इस रिपोर्ट को मॉर्गन स्टैनली के एनालिस्ट्स ऋद्धम देसाई और नयंत पारेख ने मिलकर तैयार किया है। दोनों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों के री-रेटिंग की काफी मजबूत संभावना है और निवेशकों को "आने वाले महीनों में नए रिकॉर्ड्स के लिए तैयार हो जाना चाहिए।"

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि भारत का लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी मजबूत है और अगले एक दशक में ये देश ग्लोबल उत्पादन में एक बड़ी हिस्सेदारी कर सकता है। भारत की तेजी से बढ़ती आबादी, लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, मजबूत मैक्रो पॉलिसी, और उभरता हुआ उद्यमी वर्ग, ये ये सब मिलकर भारत को ग्लोबल स्तर पर एक बड़ा खिलाड़ी बना सकते हैं।

इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने सेंसेक्स को लेकर भी अपने अनुमान जारी किए। ये अनुमान तीन अलग-अलग केस के लिए अलग हैं। बुल केस, बेस केस और बियर केस। सबसे पहले बेस केस की बात करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें