MOS Utility Share price: लीडिंग फिनटेक कंपनी MOS यूटिलिटी लिमिटेड के शेयरों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) ने खरीदारी की है। यह कंपनी बिजनेस और इंडिविजुअल को कई तरह की फिनटेक और यूटिलिटी पेमेंट सॉल्यूशन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.69 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 290.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52- वीक हाई 301.90 रुपये और 52-वीक लो 84 रुपये है।