Get App

Nifty के सात शेयरों ने इस साल दिया 10% से अधिक रिटर्न, एक स्टॉक तो पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में इस साल अच्छा-खासा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। साल की शुरुआत इसने 18 हजार के लेवल से ऊपर की थी और कुछ समय बाद यह 17 हजार के भी नीचे आ गया था। हालांकि फिलहाल यह रिकवर होकर 18 हजार के पार पहुंच चुका है। इस पूरे साल की बात करें तो यह 0.71 फीसदी कमजोर हुआ है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 08, 2023 पर 9:05 AM
Nifty के सात शेयरों ने इस साल दिया 10% से अधिक रिटर्न, एक स्टॉक तो पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर
Nifty 50 को इस साल 17 हजार के भी नीचे फिसल गया था। हालांकि इसे कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) में खरीदारी के रुझान की वापसी, मार्च तिमाही के अच्छे नतीजे और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के रुझान में अमेरिकी फेड की सुस्ती के चलते मार्केट को सपोर्ट मिला।

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में इस साल अच्छा-खासा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। साल की शुरुआत इसने 18 हजार के लेवल से ऊपर की थी और कुछ समय बाद यह 17 हजार के भी नीचे आ गया था। हालांकि फिलहाल यह रिकवर होकर 18 हजार के पार पहुंच चुका है। इस पूरे साल की बात करें तो यह 0.71 फीसदी कमजोर हुआ है और फिलहाल 18069 (शुक्रवार 5 मई का क्लोजिंग) पर है। वहीं इंडिविजुअल शेयरों की बात करें तो इस साल निफ्टी 50 पर लिस्टेड 50 शेयरों में 7 ऐसे स्टॉक्स रहे जिन्होंने इस साल 10 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

इन 7 शेयरों ने दिया 10% से अधिक रिटर्न

निफ्टी ने इस साल निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि निफ्टी 50 की 8 कंपनियों ने 10 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इसमें सबसे आगे ITC रही जिसके शेयर इस साल 29.48% मजबूत हुए हैं। शुक्रवार को 431.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था और इसके शेयरों में शुक्रवार को खरीदारी का रुझान योगा बार की पैरेंट कंपनी स्प्राउटलाईफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान पर दिखी थी। आईटीसी के बाद इस साल सबसे अधिक टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 23.01% मजबूत हुए। इसके बाद इस साल बजाज ऑटो (Bajaj Auto) 22.95%, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) 16.27%, एलएंडटी (L&T) 14.08 फीसदी, पावर ग्रिड (Power Grid) 12.66% और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation) 10.2 फीसदी मजबूत हुआ है।

Dividend Stocks : ये 8 कंपनियां देने वाली हैं डिविडेंड का तोहफा, एक्स-डिविडेंड डेट है इसी हफ्ते

Nifty 50 को किन बातों से मिला इस साल सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें