टूव्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों में आगे 10 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ऐसी गुंजाइश ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की ओर से दिए गए टारगेट प्राइस को देखकर लगती है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए अपनी 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। साथ ही 4,761 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर शुक्रवार, 16 मई को शेयर के बंद भाव 4338.55 रुपये से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा है।
