QUICK COMMERCE STOCKS : पिछले कुछ समय क्विक कॉमर्स सेगमेंट (QUICK COMMERCE SEGMENT) पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस बुलिश है। Zomato, Zepto, Swiggy पर ब्रोकरेज हाउस जमकर निवेश किया है। MOFSL क्विक कॉमर्स क्यों इतना बुलिश है और कितना निवेश किया है। आइए इस डालते हैं एक नजर। MOFSL , Zomato पर बुलिश है। Zomato ने QIP के जरिए 8500 करोड़ रुपए जुटाये हैं। MOFSL ने इस QIP में 21 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1785 करोड़ रुपए डाले हैं। कई MF के जरिए QIP के 1785 करोड़ रुपए का यह निवेश हुआ है।
