Get App

Q4 नतीजों पर आई मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट, जानिए वित्त वर्ष 2026 में कौन से सेक्टर्स करेंगे कमाल

लार्जकैप और मिडकैप के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। 86 लार्जकैप कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी रही है। 86 मिडकैप कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी रही है। स्मॉलकैप की अर्निंग्स में सालाना आधार पर 16 फीसदी की कमी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 10:55 AM
Q4 नतीजों पर आई मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट, जानिए वित्त वर्ष 2026 में कौन से सेक्टर्स करेंगे कमाल
13 सेक्टर का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है। 9 सेक्टर का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा है। 3 सेक्टर का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है।

देश के जाने-माने ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने Q4 नतीजों पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज की इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। इस अवधि में 13 सेक्टर के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कवरेज वाली कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी रही है। चौथी तिमाही को मेटल और OMCs की अर्निंग्स से बूस्ट मिला है। लो मेटल सेक्टर की प्रॉफिट में सालाना आधार पर 45 फीसदी का उछाल आया है। OMCs के मुनाफे में सालाना आधार पर 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। गिरावट के अनुमान के मुकाबले OMCs का मुनाफा बढ़ा है। लगातार चौथी तिमाही में निफ्टी में सिंगल डिटिज ग्रोथ देखने को मिली है।

Q4 नतीजों की बड़ी बातें

लार्जकैप और मिडकैप के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। 86 लार्जकैप कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी रही है। 86 मिडकैप कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी रही है। स्मॉलकैप की अर्निंग्स में सालाना आधार पर 16 फीसदी की कमी देखने को मिली है। लार्जकैप की 21 फीसदी कंपनियों के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं। मिडकैप की 25 फीसदी कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। 41 फीसदी कंपनियों के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। 29 फीसदी कंपनियो का मुनाफा अनुमान से कम रहा है।

13 सेक्टर का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है। 9 सेक्टर का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा है। 3 सेक्टर का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है। MOFSL की कवरेज वाली 297 में 122 कंपनियों के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें