देश के जाने-माने ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने Q4 नतीजों पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज की इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। इस अवधि में 13 सेक्टर के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कवरेज वाली कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी रही है। चौथी तिमाही को मेटल और OMCs की अर्निंग्स से बूस्ट मिला है। लो मेटल सेक्टर की प्रॉफिट में सालाना आधार पर 45 फीसदी का उछाल आया है। OMCs के मुनाफे में सालाना आधार पर 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। गिरावट के अनुमान के मुकाबले OMCs का मुनाफा बढ़ा है। लगातार चौथी तिमाही में निफ्टी में सिंगल डिटिज ग्रोथ देखने को मिली है।