Get App

Paytm के शेयरों में आई ​गिरावट अच्छी, मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने दी Buy की राय

क्यों पेटीएम (Paytm) और कई नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के शेयरों में आई हालिया गिरावट को खरीदारी के मौके के रुप में देखा जा सकता है? मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का कुछ ऐसा ही मानना है। उन्होंने कहा कि पेटीएम ने हाल में अपनी रणनीति में जो सुधार किया है, उसका सिर्फ उसपर ही नहीं बल्कि अन्य NBFC कंपनियों पर भी पॉजिटिव अशर पड़ता दिख रहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 7:17 AM
Paytm के शेयरों में आई ​गिरावट अच्छी, मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने दी Buy की राय
Paytm 50,000 रुपये के कम के लोन सेगमेंट में अपनी उपस्थिति कम कर रही है

क्यों पेटीएम (Paytm) और कई नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के शेयरों में आई हालिया गिरावट को खरीदारी के मौके के रुप में देखा जा सकता है? मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का कुछ ऐसा ही मानना है। उन्होंने कहा कि पेटीएम ने हाल में अपनी रणनीति में जो सुधार किया है, उसका सिर्फ उसपर ही नहीं बल्कि अन्य NBFC कंपनियों पर भी पॉजिटिव अशर पड़ता दिख रहा है। बता दें कि पेटीएम ने बीते बुधवार को कहा था कि वह 50,000 रुपये के कम के सेगमेंट में लोन आवंटन को चरणबद्ध तरीके से कम करेगी। इसकी जगह कंपनी 3 लाख रुपये से 7 लाख के टिकट साइज वाले लोन सेगमेंट पर फोकस करेगी।

पेटीएम ने कहा कि वह अपने लेंडिंग पार्टनर्स के साथ परामर्श कर रही है और 50,000 रुपये से कम के लोन सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को कम करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही, कंपनी का लक्ष्य अधिक टिकट साइज वाले लोन में अपने उपस्थिति का विस्तार करना है।

हालांकि, इस रणनीतिक कदम का कंपनी के शेयरों पर असर पड़ा। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) के शेयरों में इस खबर के बाद 20% की गिरावट आई और इसने अपने लोअर सर्किट को छू लिया था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों के लिए यह अबतक का सबसे खराब दिन था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें