MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपनी छमाही समीक्षा के तहत अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International) और नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। ये बदलाव 30 मई 2025 को कारोबार समाप्त होने के बाद से प्रभावी होंगे। वहीं, बाजार की उम्मीदों के बावजूद पेटीएम (Paytm) के शेयरों को इस बार भी MSCI इंडेक्स में जगह नहीं मिली। बता दें कि Paytm को मई 2024 में MSCI इंडिया इंडेक्स से बाहर कर दिया गया था।