Get App

MSCI Rejig: नायका और कोरोमंडल के शेयरों में आ सकता है ₹3400 करोड़ का निवेश, पेटीएम को लगा झटका

MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपनी छमाही समीक्षा के तहत अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड और नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। ये बदलाव 30 मई 2025 को कारोबार समाप्त होने के बाद से प्रभावी होंगे

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 14, 2025 पर 11:07 AM
MSCI Rejig: नायका और कोरोमंडल के शेयरों में आ सकता है ₹3400 करोड़ का निवेश, पेटीएम को लगा झटका
MSCI Rejig: MSCI ने अपने इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में 12 नए शेयरों को जोड़ा है

MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपनी छमाही समीक्षा के तहत अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International) और नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। ये बदलाव 30 मई 2025 को कारोबार समाप्त होने के बाद से प्रभावी होंगे। वहीं, बाजार की उम्मीदों के बावजूद पेटीएम (Paytm) के शेयरों को इस बार भी MSCI इंडेक्स में जगह नहीं मिली। बता दें कि Paytm को मई 2024 में MSCI इंडिया इंडेक्स से बाहर कर दिया गया था।

इसके अलावा, इस बार के फेरबदल में किसी भी भारतीय स्टॉक को इंडेक्ट से हटाया नहीं गया है। ब्रोकरेज फर्मों IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा के अनुमानों के मुताबिक, MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल होने के बाद इन दोनों शेयरों में करीब 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 3,400 करोड़ रुपये का पैसिव विदेशी निवेश आ सकता है। इसमें से कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयरों में लगभग 22.7 से 25.2 करोड़ डॉलर तक का निवेश आ सकता है। वहीं वहीं नायका में 18.1 से 19.9 करोड़ डॉलर तक के निवेश का अनुमान है।

ग्लोबल स्तर पर भी बड़े बदलाव

MSCI ने इस बार अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 6 चाइनीज कंपनियों के शेयरों को शामिल किया है, जबकि 17 को बाहर कर दिया गया। इसके अलावा जर्मनी की दिग्गज स्पोर्ट्सवियर ब्रांड Puma को भी इंडेक्स से हटाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें