MSCI Rejig: भारतीय शेयर बाजार की 11 स्मॉलकैप कंपनियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बड़ी खबर इसलिए क्योंकि इन कंपनियों के शेयरों में आने वाले दिनों में 89 मिलियन डॉलर यानी करीब 760 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आ सकता है। यह पूरा मामला मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स से जुड़ा हुआ है। अगर आप MSCI के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि MSCI एक ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर है, जो अलग-अलग मार्केट से इंडेक्स मुहैया कराता है। तमाम विदेशी निवेशक इसी इंडेक्स के आधार पर भारतीय शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं। ऐसे में जब भी कोई शेयर इस इंडेक्स में शामिल होता है, तो उसमें पैसिव तरीके से आ रहा विदेशी निवेश बढ़ जाता है। हालांकि कई बार इसका उलटा भी होता है और MSCI के इंडेक्स से बाहर होने के बाद उसमें से विदेशी निवेश भी बाहर निकल जाता है।