MSCI Rejig: फरवरी में दौड़ेंगे ये 8 शेयर? एक ऐलान से आ सकता है ₹11,250 करोड़ का निवेश

MSCI Rejig: शेयर बाजार में अभी गिरावट का माहौल है। आज 13 जनवरी को बाजार ने कुछ वापसी जरूर की, लेकिन यह तेजी कितनी टिक पाएगी, यह देखा जाना बाकी है। इस बीच एक ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक फरवरी महीने के अंत या मार्च महीने की शुरुआत में कम से कम 8 शेयरों में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम और कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे कई नाम शामिल हैं

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
MSCI इंडेक्स में शामिल होने से कोफोर्ज के शेयर में करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है

MSCI Rejig: शेयर बाजार में अभी गिरावट का माहौल है। आज 13 जनवरी को बाजार ने कुछ वापसी जरूर की, लेकिन यह तेजी कितनी टिक पाएगी, यह देखा जाना बाकी है। इस बीच एक ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक फरवरी महीने के अंत या मार्च महीने की शुरुआत में कम से कम 8 शेयरों में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम और कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे कई नाम शामिल हैं।

मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में फरवरी महीने में बदलाव करने वाली है। JM फाइनेंशियल का कहना है कि इस बदलाव के दौरान कम से कम 8 नए शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया है। भारत के शेयर बाजार में कई विदेशी म्यूचुअल फंड इसी MSCI इंडेक्स के आधार पर पैसा लगाते हैं। ऐसे में इस इंडेक्स में किसी भी तरह के बदलाव पर सबकी नजरे टिकीं रहती हैं।

MSCI अपने इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में 11 फरवरी को बदलाव का ऐलान करेगी और जो भी बदलाव होंगे वे 3 मार्च से लागू हो जाएंगे। JM फाइनेंशियल ने कहा कि कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम और कोरोमंडल इंटरनेशनल के इस इंडेक्स में शामिल होने की सबसे अधिक संभावना है। इसके अलावा फेडरल बैंक, ब्लू स्टार, जीई वर्नोवा टीडी इंडिया और यूनो मिंडा के भी इस इंडेक्स में शामिल होने की संभावना है, लेकिन ये संभावना थोड़ी कम हैं।


ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मौजूदा शेयर प्राइस के आधार पर इन आठों शेयरों में कुल करीब 1.3 अरब डॉलर (करीब 11,250 करोड़ रुपये) का निवेश, विदेशी पैसिव म्यूचुअल फंडों की ओर से आ सकता है। सबसे अधिक करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कोफोर्ज में आने की है।

इसके अलावा फोर्टिस हेल्थकेयर में करीब 1,500 करोड़ रुपये, पेटीएम में करीब 1,460 करोड़ रुपये, कोरोमंडल इंटरनेशनल में 1,350 करोड़ रुपये और फेडरल बैंक के शेयर में करीब 1,185 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद जताई गई है। वहीं जीई वर्नोवा टीडी इंडिया और यूनो मिंडा के शेयरों में सबसे कम 900-900 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है।

इसके अलावा कई ऐसे भी शेयर हैं, जिनका इस बदलाव के बाद MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में वेटेज ज्यादा हो जाएगा। इसमें सबसे ऊपर इंडसइंड बैंक का नाम है, जिसका वेटेज लगभग दोगुना होने की उम्मीद है। इसके चलते इस शेयर में करीब 1,237 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है।

ये तो हो गई MSCI इंडेक्स की बात। अब आते हैं निफ्टी-50 पर। JM फाइनेंशियल ने एक और रिपोर्ट में बताया कि निफ्टी में भी अगले महीने बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बदलाव के चलते निफ्टी में 2 शेयर- जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हो सकते हैं। वहीं इनकी जगह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और भारत पेट्रोलियम इंडेक्स से बाहर हो सकते हैं। एनएसई इन बदलावों का ऐलान फरवरी में करेगा और ये मार्च 2025 से लागू होंगे।

ब्रोकरेज ने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो फिर जोमैटो के शेयर में पैसिव म्यूचुअल फंडों से 5,360 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार ने की दमदार वापसी, सेंसेक्स 170 अंक उछला, निवेशकों ने कमा डाले ₹6.57 लाख करोड़

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।