एमटार टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन में सुधार दिख रहा है। कंपनी की ऑर्डरबुक अच्छी है, जिससे मीडियम टर्म में आउटलुक बेहतर है। कई सेगमेंट में एग्जिक्यूशन में भी इम्प्रूवमेंट है। कंपनी को अगले दो साल में रेवेन्यू की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 190 करोड़ रुपये रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 48 फीसदी रही। क्लीन एनर्जी कंपनी के लिए सबसे बड़ा सेगमेंट है। इसका कुल रेवेन्यू में 53 फीसदी हिस्सेदारी है। सितंबर तिमाही में न्यूक्लियर और डिफेंस सेगमेंट्स के रेवेन्यू में गिरावट दिखी।