Get App

Muhurat Trading 2024: नारायण ह्रदयालया, एजिस लॉजस्टिक्स और एजीएस ट्रांजेक्ट टेक पर मुहूर्त ट्रेडिंग में होंगी सबसे ज्यादा नजरें

हर साल दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। इसके लिए शाम में स्पेशल ट्रेडिंग होती है। इस बार यह ट्रेडिंग दिवाली के अगले दिन 1 नवंबर को हो रही है। इसका समय शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। इस दौरान शेयर खरीदना शुभ माना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 12:26 PM
Muhurat Trading 2024: नारायण ह्रदयालया, एजिस लॉजस्टिक्स और एजीएस ट्रांजेक्ट टेक पर मुहूर्त ट्रेडिंग में होंगी सबसे ज्यादा नजरें
पिछली 17 मुहूर्त ट्रेडिंग में 13 बार सेंसेक्स चढ़कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा सेंसेक्स में 5.86 फीसदी की तेजी 2008 की मुहूर्त ट्रेडिंग में दिखी थी।

आज मुहूर्त ट्रेडिंग पर आप किन शेयरों पर दांव लगाने जा रहे हैं? महुर्त ट्रेडिंग आज यानी 1 नवंबर को एक घंटे तक होगी। इसके लिए शाम 6 से 7 बजे का समय तय है। आम तौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार तेजी के साथ बंद होता है। पिछली 17 मुहूर्त ट्रेडिंग में 13 बार सेंसेक्स चढ़कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा सेंसेक्स में 5.86 फीसदी की तेजी 2008 की मुहूर्त ट्रेडिंग में दिखी थी। मनीकंट्रोल आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर मुहूर्त ट्रेंडिंग में सबसे ज्यादा नजरें होंगी।

Narayana Hrudayalaya

नारायणा ह्रदयालया के दूसरी तिमाही के नतीजें अच्छे नहीं रहे हैं। हॉस्पिटल नेटवर्क वाली इस कंपनी का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 12.3 फीसदी गिरकर 198.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, रेवेन्यू 7.3 फीसदी बढ़क 1,400 करोड़ रुपये रहा। मुहूर्त ट्रेडिंग में इस स्टॉक्स पर दबाव दिख सकता है। यह इस स्टॉक में खरीदारी का मौका हो सकता है। इस स्टॉक में 31 अक्टूबर को अच्छा उछाल दिखा था। 2024 में इस स्टॉक का प्रदर्शन सिर्फ 5.5 फीसदी रहा है, जो मार्केट के रिटर्न से काफी कम है।

Aegis Logistics

एजिस लॉजिस्टिक्स ने अपनी सब्सिडियरी Aegis Vopak Terminals में 300 करोड़ रुपये निवेश किया है। सब्सिडियरी ने प्रति शेयर 235 रुपये के भाव पर पेरेंट कंपनी को 1,27,65,957 शेयर एलॉट किए हैं। इसके बाद सब्सिडियरी में पेरेंट कंपनी की हिस्सेदारी 50.55 फीसदी से बढ़कर 51.14 फीसदी हो गई है। कंपनी के शेयरों में 31 अक्टूबर को तेजी दिखी थी। 2024 में इस स्टॉक का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। इसने करीब 3 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें