Mukta Arts Stock Price: कर्ज, ताल, सौदागर, खलनायक, कर्मा जैसी हिट फिल्में बनाने वाले सुभाष घई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मुक्ता आर्ट्स के शेयर में 26 सितंबर को लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी है। एक दिन पहले 25 सितंबर को शेयर ने 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर प्राइस बैंड हिट किया था। 26 सितंबर को शेयर 13 प्रतिशत उछला। 24 सितंबर को कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ 6 साल में 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों के लिए समझौता किया था।
