Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल स्टॉक मार्केट में निवेश के मामले में किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगातार रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है और किस कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सितंबर तिमाही की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में शामिल जितनी कंपनियों ने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा किया है, उसमें से दो कंपनियों- कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit'e Infraprojects) और जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें कि कंपनियों को 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की बात करें तो ट्रेंडलाइन पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसमें 4038 करोड़ रुपये के 53 शेयर हैं।