Mukul Agrawal Portfolio: स्टार निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगातार रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है और किस कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। खरीदारी वाले शेयरों की बात करें तो सितंबर तिमाही में उन्होंने दो कंपनियों- कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit'e Infraprojects) और जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसमें कैपेसाइट इंफ्रा में उन्होंने 3.7 फीसदी और जोटा हेल्थकेयर में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
