Get App

Mukul Agrawal Portfolio: Q2 में ताबड़तोड़ बेचे ये दो शेयर, अब इतनी ही रह गई हिस्सेदारी, आपके भी पास है?

Mukul Agrawal Portfolio: स्टार निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगातार रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है और किस कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सितंबर तिमाही में उन्होंने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है लेकिन दो कंपनियां ऐसी रहीं जिसमें ताबड़तोड़ बिकवाली की। चेक करें कि आपके पास इनमें से कौन-सा है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 5:11 PM
Mukul Agrawal Portfolio: Q2 में ताबड़तोड़ बेचे ये दो शेयर, अब इतनी ही रह गई हिस्सेदारी, आपके भी पास है?
ढाबरिया पॉलीवुड (Dhabria Polywood) और मिटकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (MITCON Consultancy & Engineering Services) में मुकुल अग्रवाल ने 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी कम की है।

Mukul Agrawal Portfolio: स्टार निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगातार रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है और किस कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। खरीदारी वाले शेयरों की बात करें तो सितंबर तिमाही में उन्होंने दो कंपनियों- कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit'e Infraprojects) और जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसमें कैपेसाइट इंफ्रा में उन्होंने 3.7 फीसदी और जोटा हेल्थकेयर में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

अब बिकवाली की बात करें तो उन्होंने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है लेकिन सिर्फ दो ही कंपनियां- ढाबरिया पॉलीवुड (Dhabria Polywood) और मिटकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (MITCON Consultancy & Engineering Services) ऐसी रहीं जिसमें उन्होंने 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी कम की है। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की बात करें तो ट्रेंडलाइन पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसमें 4,446.2 करोड़ रुपये के 53 शेयर हैं।

Multibagger Stocks: Q2 में घट गया रेवेन्यू, लेकिन 10 साल में करोड़पति बनाने वाला यह शेयर अब भी है रॉकेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें