Multibagger Penny Stock: ऑटोक्लेव्ड ऐरेटेड कंक्रीट(AAC) ब्लॉक्स बनाने वाली एकमात्र लिस्टेड कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ स्पीड से रिटर्न दिया है। महज पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी करीब 24 गुना बढ़ा दी है। कंपनी की बात करें तो प्रमोटर्स पिछले कुछ वर्षों से लगातार अपनी हिस्सेदारी इसमें बढ़ा रहे है और उनकी होल्डिंग मार्च 2020 में 69.32 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 2024 में 72.63 फीसदी पर पहुंच गई। फिलहाल इसके शेयर 67.03 रुपये के भाव (Bigbloc Construction Share Price) पर हैं जो 17 अप्रैल को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस है।