Multibagger Penny Stocks: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक (Federal Bank) का शेयर निवेशकों के लिए शानदार वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है। 23 साल में इसने निवेशकों को एक लाख के निवेश पर करोड़पति बना दिया। वहीं शॉर्ट टर्म मे भी इसने धमाकेदार रिटर्न दिया है। ऐसे समय में जब मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव बना है और बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हुए हैं और आधे से अधिक वैल्यू गिर गई है, वहीं फेडरल बैंक का शेयर रिकॉर्ड हाई से महज 17% ही डाउनसाइड है। आज बीएसई पर यह 0.20% की बढ़त के साथ ₹179.35 पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक इस शेयर को अभी खरीदने पर शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं। रेखा झुनझुनवाला की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में इसके 3,45,30,060 शेयर हैं जो कंपनी की 1.42% हिस्सेदारी है।
