Get App

एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 5 साल में दिया 20,000% रिटर्न

Multibagger Shares: एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी प्राइम इंडस्ट्रीज (Prime Industries) ने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सिर्फ पिछले 5 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 20,000 पर्सेंट से भी अधिक की तेजी दर्ज की गई

Vikrant singhअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 1:18 PM
एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 5 साल में दिया 20,000% रिटर्न
पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2,537.80 फीसदी का रिटर्न दिया है

Multibagger Shares: एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी प्राइम इंडस्ट्रीज (Prime Industries) ने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सिर्फ पिछले 5 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 20,000 पर्सेंट से भी अधिक की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि प्राइम इंडस्ट्रीज एक वनस्पति घी बनाने वाली कंपनी है, जिसका पंजाब के फिरोजपुर में प्लांट है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 209.76 करोड़ रुपये है। मंगलवार 1 अगस्त को प्राइम इंडस्ट्रीज (Prime Industries) के शेयरों में सपाट कारोबार देखने को मिला और ये कारोबार के अंत में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 134.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। और 2 जुलाई को यह फ्लैट कारोबार कर रहा है।

हालांकि आज से करीब 5 साल पहले, 16 अगस्त 2018 को प्रााइम इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर सिर्फ 0.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। तब से अबतक यह शेयर करीब 22,233.33 फीसदी बढ़ चुका है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होते और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 2.23 करोड़ रुपये होते और वह करोड़पति होता।

वहीं अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 50 हजार रुपये भी उस वक्त इस शेयर में लगाए होते तो, आज उसके 0 हजार रूपये की वैल्यू 22,233.33 फीसदी बढ़कर करीब 1.12 करोड़ रुपये हो गए होते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें