Get App

2.50 रुपये का शेयर ₹286 पर पहुंचा, इस NBFC स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में लोगों को लखपति से बना दिया करोड़पति

Multibagger Shares: ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure Ltd) की गिनती शेयर बाजार के उन चुनिंदा शेयरों में होती है, जिसने सिर्फ पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 11,340% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

Vikrant singhअपडेटेड May 31, 2023 पर 7:15 PM
2.50 रुपये का शेयर ₹286 पर पहुंचा, इस NBFC स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में लोगों को लखपति से बना दिया करोड़पति
Multibagger Shares: पिछले 5 साल में यह शेयर 2.50 रुपये से बढ़कर 286 रुपये पर पहुंच गया है

Multibagger Shares: ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure Ltd) की गिनती शेयर बाजार के उन चुनिंदा शेयरों में होती है, जिसने सिर्फ पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। करीब 4,857 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी, एनबीएफसी सेक्टर में कारोबार करती है। पिछले 5 साल में इसके शेयर की कीमत 2.50 रुपये से बढ़कर 286 रुपये पर पहुंच गई है और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 11,340% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

ऑथम इन्वेस्टमेंट के शेयर बुधवार 31 मई को बीएसई पर 286.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 5 साल पहले 1 जून 2018 को यह शेयर बीएसई पर सिर्फ 2.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसका तरह पिछले 5 सालों में इस शेयर की कीमत करीब 11.340% बढ़ी है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस पैसे को निकाला नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 11,340% बढ़कर करीब 1.13 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें