Multibagger Shares: ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure Ltd) की गिनती शेयर बाजार के उन चुनिंदा शेयरों में होती है, जिसने सिर्फ पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। करीब 4,857 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी, एनबीएफसी सेक्टर में कारोबार करती है। पिछले 5 साल में इसके शेयर की कीमत 2.50 रुपये से बढ़कर 286 रुपये पर पहुंच गई है और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 11,340% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।