Get App

Multibagger: 5 साल में 5,000% रिटर्न, इस NBFC शेयर ने भर दी निवेशकों की झोली, अब किए 2-2 ऐलान

Multibagger Stocks: एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स (Standard Capital Markets) का स्टॉक इन दिनों फोकस में है। दरअसल कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में 2 बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया। इसमें स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Shares) का ऐलान शामिल है

Vikrant singhअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 11:23 PM
Multibagger: 5 साल में 5,000% रिटर्न, इस NBFC शेयर ने भर दी निवेशकों की झोली, अब किए 2-2 ऐलान
Multibagger Stocks: स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 29 दिसंबर है

Multibagger Stocks: एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स (Standard Capital Markets) का स्टॉक इन दिनों फोकस में है। दरअसल कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में 2 बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया। इसमें स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Shares) का ऐलान शामिल है। स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट के फैसले को मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि शेयरों का यह विभाजन 10:1 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी अपने प्रत्येक एक शेयर को 10 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटेगी।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने स्टॉक स्प्लिट के साथ ही शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि योग्य शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि प्रत्येक योग्य शेयरधारक को हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त में मिलेगा।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने बताया कि बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दोनों के लिए 29 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब है कि जिस शेयरधारक के पास 29 दिसंबर को कंपनी के शेयर होंगे, उन्हीं पर स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का फैसला लागू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें