Get App

Multibagger stock: एक साल में 280% रिटर्न देने के बाद इस स्मॉल-कैप कंपनी ने किया स्टॉक स्पिल्ट का ऐलान, जानिए डिटेल्स

Navkar Urbanstructure के शेयर पिछले एक साल में 16 रुपये से बढ़कर 62 रुपये के स्तर तक आ गए हैं और इस दौरान इसने निवेशकों को करीब 280% का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2022 पर 3:13 PM
Multibagger stock: एक साल में 280% रिटर्न देने के बाद इस स्मॉल-कैप कंपनी ने किया स्टॉक स्पिल्ट का ऐलान, जानिए डिटेल्स
Navkar Urbanstructure के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में स्टॉक स्पिल्ट को दी मंजूरी

Multibagger stock: भारतीय शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत से लगातार गिरावट देखी जा रहे हैं। इस दौरान सैंकड़ों शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ है। हालांकि इसके वाबजूद कुछ ऐसे भी स्टॉक रहे हैं, जो इस दौरान अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने में सफल रहे हैं। नवकार अर्बनस्ट्रक्चर (Navkar Urbanstructure) ऐसा ही एक शेयर है।

24 जून होगा रिकॉर्ड डेट

Navkar Urbanstructure, एक स्मॉल कैप रियल एस्टेट कंपनी है जिसके शेयरों की कीमत पिछले एक साल में 16 रुपये से बढ़कर 62 रुपये के स्तर तक आ गई है। इस तरह पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 280 फीसदी का रिटर्न दिया है। नवकार के बोर्ड ने अब शेयरों के विभाजन (Stock Split) का फैसला किया है और इसके लिए 24 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया था कि बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में शेयरों के विभाजन को मंजूरी दी है।

शेयरों की फेस वैल्यू बदलेगी

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर के शेयरों की फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है। कंपनी ने बताया कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 भागों में विभाजित करेगी। यानी स्टॉक स्पिल्ट के बाद इसके शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। इसका यह भी मतलब है अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी का 1 शेयर खरीदा है, तो स्टॉक स्पिल्ट के बादा उसके शेयरों की संख्या 5 हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें