Multibagger stock: भारतीय शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत से लगातार गिरावट देखी जा रहे हैं। इस दौरान सैंकड़ों शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ है। हालांकि इसके वाबजूद कुछ ऐसे भी स्टॉक रहे हैं, जो इस दौरान अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने में सफल रहे हैं। नवकार अर्बनस्ट्रक्चर (Navkar Urbanstructure) ऐसा ही एक शेयर है।
