Get App

Multibagger Stock: 3 साल में शेयर ने दिया 1200% का रिटर्न, ₹1 लाख के बनाए ₹1300000

APAR Industries Share Return: 18 नवंबर को कंपनी ने अपने कंटीन्यूअस ट्रांसपोज्ड कंडक्टर यानि CTC बिजनेस के लिए उत्पादन क्षमता के विस्तार की घोषणा की। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 193.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Ritika Singhअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 4:15 PM
Multibagger Stock: 3 साल में शेयर ने दिया 1200% का रिटर्न, ₹1 लाख के बनाए ₹1300000
1958 में शुरू हुई APAR इंडस्ट्रीज की 140 से अधिक देशों में स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस है।

Multibagger Share: कंडक्टर और रिन्यूएबल केबल बनाने वाली कंपनी का शेयर पिछले 3 वर्षों में 1200 प्रतिशत चढ़ चुका है। शेयर ने 677 रुपये से 8837 रुपये तक का सफर तय कर लिया है। केवल एक साल में शेयर की कीमत 52 प्रतिशत मजबूत हुई है। यह शेयर है APAR Industries। कंपनी का दावा है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी कंडक्टर मैन्युफैक्चरर और तीसरी सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर ऑयल मैन्युफैक्चरर है। साथ ही भारत में रिन्यूएबल केबल्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है।

1958 में शुरू हुई APAR इंडस्ट्रीज की 140 से अधिक देशों में स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस है। APAR 350 से अधिक ग्रेड के स्पेशिएलिटी ऑयल, स्पेशिएलिटी केबल, लुब्रिकेंट्स, स्पेशिएलिटी ऑटोमोटिव और पॉलिमर की भी पेशकश करती है।

3 साल में ₹50000 के बना दिए ₹6.50 लाख

बीएसई के डेटा के मुताबिक, 18 नवंबर 2021 को APAR Industries के शेयर की कीमत बीएसई पर 676.95 रुपये थी। 18 नवंबर 2024 को शेयर 8837 रुपये पर बंद हुआ है। इस तरह पिछले 3 वर्षों में शेयर का रिटर्न बना 1205 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयरों में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 6.50 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 13 लाख रुपये बन गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें