Multibagger Share: कंडक्टर और रिन्यूएबल केबल बनाने वाली कंपनी का शेयर पिछले 3 वर्षों में 1200 प्रतिशत चढ़ चुका है। शेयर ने 677 रुपये से 8837 रुपये तक का सफर तय कर लिया है। केवल एक साल में शेयर की कीमत 52 प्रतिशत मजबूत हुई है। यह शेयर है APAR Industries। कंपनी का दावा है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी कंडक्टर मैन्युफैक्चरर और तीसरी सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर ऑयल मैन्युफैक्चरर है। साथ ही भारत में रिन्यूएबल केबल्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है।