Multibagger Stock: इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट बनाने वाली Astra Microwave Products को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद (BEL) से 385.58 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मीडियम पावर रडार सब-सिस्टम्स की सप्लाई के लिए दिया गया है। इस ऑर्डर को पूरा करने में लगभग 36 महीने लगेंगे। अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स ने इस बारे में शेयर बाजारों को 28 मार्च को सूचित किया, जिसके बाद कंपनी के शेयर में 9 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई। वर्तमान में शेयर की कीमत बीएसई पर 595.70 रुपये है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजारों की छुट्टी है।