Multibagger Stock : मल्टीबैगर स्टॉक वे शेयर होते हैं जो कम समय में ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देते हैं। हालांकि, इनमें रिस्क भी काफी ज्यादा होता है। अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार हैं और मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो Aurionpro Solutions के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 2.08 फीसदी की रैली देखी गई और यह शेयर 1022 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,430 करोड़ रुपये हो गया है। इस शेयर का 52-वीक हाई 1,040 रुपये और 52-वीक लो 220.35 रुपये है।