Multibagger Share: निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) भी पीछे नहीं हैं। एक NBFC स्टॉक ने 5 साल में 20000 प्रतिशत से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न देकर यह साबित कर दिया है। केवल एक साल में शेयर 80 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। यह स्टॉक है Authum Investment & Infrastructure।