Get App

Multibagger Stock: 5 साल में ₹20000 के बनाए ₹1 करोड़, 6 महीनों में डबल कर दिया पैसा

Authum Investment & Infrastructure Share Return: बीएसई पर शेयर ने 21 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1900.20 रुपये छुआ था। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 2,011.70 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 118 प्रतिशत मजबूत हुई है

Ritika Singhअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 1:34 PM
Multibagger Stock: 5 साल में ₹20000 के बनाए ₹1 करोड़, 6 महीनों में डबल कर दिया पैसा
Authum Investment & Infrastructure के शेयर की कीमत 1 नवंबर 2024 को बीएसई पर 1676.45 रुपये थी।

Multibagger Share: शेयर बाजार से तगड़े रिटर्न की चाह हो और कोई ऐसा शेयर मिल जाए, जिसने केवल 5 साल में 65000 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा करा दिया हो तो? भले ही यकीन न हो रहा हो लेकिन एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के स्टॉक ने ऐसा कर दिखाया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 3 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज यह 1600 रुपये से ज्यादा हो चुकी है। यह स्टॉक है Authum Investment & Infrastructure

बीएसई के डेटा के मुताबिक, Authum Investment & Infrastructure का मार्केट कैप 28400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले 6 महीनों में शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

5 साल में ₹10000 के बनाए ₹65 लाख

Authum Investment & Infrastructure के शेयर की कीमत 1 नवंबर 2024 को बीएसई पर 1676.45 रुपये थी। 5 साल पहले 1 नवंबर 2019 को शेयर 2.57 रुपये के लेवल पर था। इस तरह पिछले 5 वर्षों में शेयर का रिटर्न बना 65131 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 65 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये और 50000 रुपये का निवेश 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें