Multibagger Share: शेयर बाजार से तगड़े रिटर्न की चाह हो और कोई ऐसा शेयर मिल जाए, जिसने केवल 5 साल में 65000 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा करा दिया हो तो? भले ही यकीन न हो रहा हो लेकिन एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के स्टॉक ने ऐसा कर दिखाया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 3 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज यह 1600 रुपये से ज्यादा हो चुकी है। यह स्टॉक है Authum Investment & Infrastructure।