Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 848% का तगड़ा रिटर्न, डिफेंस कंपनी को मिला 962 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 28 जनवरी 2025 के अपने अंतिम खुलासे के बाद से ₹352 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। इनमें एंटी-ड्रोन सिस्टम, फ़्यूज़, इंटीग्रेटेड फायर डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम, वेसल कम्युनिकेशन सिस्टम और पुर्जों और सर्विसेज के कॉन्ट्रैक्ट शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 10:56 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 848% का तगड़ा रिटर्न, डिफेंस कंपनी को मिला 962 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर
Multibagger Stock: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 962 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

Multibagger Stock: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 962 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.07 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 276.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 340.35 रुपये और 52-वीक लो 171.70 रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 848 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

BEL को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को मिले ऑर्डर में भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (EOFCS) की सप्लाई के लिए ₹610 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। EON-51 एक इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम (EOFCS) है, जो इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और थर्मल इमेजर डिवाइसेस की मदद से टारगेट की खोज, पहचान और वर्गीकरण करने की क्षमता प्रदान करता है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "यह पूरी तरह स्वदेशी रूप से विकसित सिस्टम भारतीय नौसेना के प्लेटफॉर्म्स पर स्थापित और इंटीग्रेट की जाएगी। यह सिस्टम पैनोरमिक/सेक्टर सर्च करने में सक्षम है और दिन-रात सभी तरह के लक्ष्यों को ट्रैक कर सकती है। यह मीडियम और शॉर्ट-रेंज गन माउंट्स के साथ लक्ष्यों को प्रभावी रूप से निशाना बना सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें