Multibagger Stock: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 962 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.07 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 276.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 340.35 रुपये और 52-वीक लो 171.70 रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 848 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
