Credit Cards

Multibagger Stock: 13500 रुपये के निवेश पर बनाया करोड़पति, अब एक्सपर्ट्स ने दी बेचने की सलाह, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

Multibagger Stock: केमिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर कुछ समय पहले बड़ी तेजी से ऊपर भाग रहे थे लेकिन फिर इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया।

अपडेटेड Nov 12, 2022 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कच्चे माल, यूटिलिटी और लॉजिस्टिक की ऊंची लागत का Deepak Nitrite के मार्जिन पर दबाव रहेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: केमिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर कुछ समय पहले बड़ी तेजी से ऊपर भाग रहे थे लेकिन फिर इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया। पिछले पांच दिनों में यह करीब नौ फीसदी टूट चुका है। शुक्रवार को यह करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 2119 रुपये के भाव (Deepak Nitrite Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 1665 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 21 फीसदी डाउनसाइड है। इसका मार्केट कैप 28901.69 करोड़ रुपये है।

    लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुआ है Deepak Nitrite

    दीपक नाइट्राइट के शेयर लंबे समय में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। 15 नवंबर 2002 को यह 2.83 रुपये के भाव पर था जो शुक्रवार 11 नवंबर को 2119 रुपये के भाव (Deepak Nitrite Share Price) पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ नवंबर 2002 में महज 13500 रुपये लगाए गए होते तो यह 1.01 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई होती।


    Twitter Blue ने अमेरिकी फार्मा कंपनी को लगाई 1.21 लाख करोड़ की चपत, समझें क्या है पूरा मामला

    इस साल 18 जनवरी को दीपक नाइट्राइट के शेयर 2690.05 रुपये पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद 1 जुलाई 2022 तक यह करीब 37 फीसदी फिसलकर 1682.15 रुपये के भाव पर फिसल गया जो पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। शेयरों ने फिर पलटी मारी और उतार-चढ़ाव के साथ करीब 26 फीसदी रिकवर हो चुका है।

    Multibagger Stock: इस प्रीमियम टाइल कंपनी ने 63 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, अब 40% तेजी के आसार

    अब आगे क्या है रूझान

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कच्चे माल, यूटिलिटी और लॉजिस्टिक की ऊंची लागत का कंपनी के मार्जिन पर दबाव रहेगा। इसके अलावा फिनॉल प्लांट पूरी क्षमता से चल रही है यानी कि कंपनी की ग्रोथ फिलहाल सीमित दिख रही है। कंपनी के शेयर अभी वित्त वर्ष 2024 के अनुमानित ईपीएस के मुकाबले 20 गुना भाव यानी 20x FY24E EPS पर ट्रेड कर रहा है। इसके चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसकी बिक्री की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1665 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।