Multibagger Share: WOW सिने पल्स ब्रांड नेम के तहत मल्टीप्लेक्स ऑपरेट करने वाली कंपनी के शेयर ने 4 साल में निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। शेयर की कीमत 13620 प्रतिशत मजबूत हुई है। इतना ही नहीं केवल एक साल में शेयर 937 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। स्टॉक का नाम है सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स। कंपनी मल्टीप्लेक्सेज और डिजिटल मीडिया कंटेंट के बिजनेस में है। इसका WOWPLEX नाम से एक ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म भी है। इसके अलावा यह फूड एंड बेवरेजेस, फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और अलाइड सर्विसेज में भी है।