Multibagger Stock: दिग्गज कॉफी कंपनी सीसीएल प्रोडक्ट्स (CCL Products) ने न सिर्फ लोगों के दिमाग को तरोताजा किया बल्कि उनके वेल्थ को भी नई एनर्जी दी। पिछले पांच दिनों में यह ढाई फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है लेकिन लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और वह भी कम पैसों के निवेश पर ही। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इसमें निवेश के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस (CCL Products Share Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 2.40 फीसदी के उछाल के साथ 532.45 रुपये के भाव (CCL Products Share Price) पर बंद हुए हैं।