Get App

Multibagger Stock: इस कॉफी कंपनी ने पोर्टफोलियो में भरी एनर्जी, 36 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति, अभी भी बंपर रिटर्न का गोल्डेन चांस

Multibagger Stock: दिग्गज कॉफी कंपनी ने न सिर्फ लोगों के दिमाग को तरोताजा किया बल्कि उनके वेल्थ को भी नई एनर्जी दी। पिछले पांच दिनों में यह ढाई फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है लेकिन लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और वह भी कम पैसों के निवेश पर ही। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 7:18 PM
Multibagger Stock: इस कॉफी कंपनी ने पोर्टफोलियो में भरी एनर्जी, 36 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति, अभी भी बंपर रिटर्न का गोल्डेन चांस
CCL Products के शेयर 24 जनवरी 2003 को महज 1.88 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 28222 फीसदी ऊपर 532.45 रुपये के भाव पर है।

Multibagger Stock: दिग्गज कॉफी कंपनी सीसीएल प्रोडक्ट्स (CCL Products) ने न सिर्फ लोगों के दिमाग को तरोताजा किया बल्कि उनके वेल्थ को भी नई एनर्जी दी। पिछले पांच दिनों में यह ढाई फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है लेकिन लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और वह भी कम पैसों के निवेश पर ही। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इसमें निवेश के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस (CCL Products Share Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 2.40 फीसदी के उछाल के साथ 532.45 रुपये के भाव (CCL Products Share Price) पर बंद हुए हैं।

CCL Products मे 36 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति

सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयर 24 जनवरी 2003 को महज 1.88 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 28222 फीसदी ऊपर 532.45 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें महज 36 हजार रुपये का निवेश अब 283 गुना बढ़कर 1.02 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है। खास बात ये हैं कि सीसीएल प्रोडक्ट्स ने लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी शानदार रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें