Multibagger Stock: अगर एक छोटा सा अमाउंट लगाकर आप करोड़पति बन जाएं तो कैसा हो। जाहिर सी बात है कि आप खुशी के मारे फूले नहीं समाएंगे। उस पर अगर कोई बेहद कम वक्त में ही करोड़पति बन जाए तो फिर तो क्या ही कहने। ऐसा हो सकता है, इस पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन एक शेयर ने सचमुच ऐसा कर दिखाया है। शेयर ने महज 3 वर्ष के अंदर 73 पैसे से 1416.60 रुपये तक कीमत का फासला तय किया है और उसमें भरोसा दिखाने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
