Multibagger Stock: आपने अब तक स्टॉक मार्केट में किसी शेयर पर एक साल में पैसा दो गुना, तीन गुना या ज्यादा से ज्यादा चार गुना बढ़ते देखा होगा। लेकिन आज हम यहां आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक साल से भी कम समय में पैसा 62 गुना बढ़ा दिया है। इस शेयर का नाम है- डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL)। पावर केबल और कंडक्टर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 14 अगस्त को 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1445.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस कंपनी का मार्केट कैप 7,617.37 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 1,644.95 रुपये और 52-वीक लो 22.11 रुपये है।
