Get App

Multibagger Stock: एक साल में दो नहीं, चार नहीं..62 गुना बढ़ा पैसा, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?

Diamond Power Infrastructure share: सितंबर 2023 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 23.30 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1,459.80 रुपये हो गई है। इस हिसाब से निवेशकों का पैसा 11 महीने में ही 62 गुना बढ़ गया। अगर आपने 11 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये डाले होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 62 लाख रुपये हो जाती

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 8:11 PM
Multibagger Stock: एक साल में दो नहीं, चार नहीं..62 गुना बढ़ा पैसा, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?
Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक के निवेशकों का पैसा एक साल में ही 62 गुना बढ़ा है।

Multibagger Stock: आपने अब तक स्टॉक मार्केट में किसी शेयर पर एक साल में पैसा दो गुना, तीन गुना या ज्यादा से ज्यादा चार गुना बढ़ते देखा होगा। लेकिन आज हम यहां आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक साल से भी कम समय में पैसा 62 गुना बढ़ा दिया है। इस शेयर का नाम है- डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL)। पावर केबल और कंडक्टर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 14 अगस्त को 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1445.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस कंपनी का मार्केट कैप 7,617.37 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 1,644.95 रुपये और 52-वीक लो 22.11 रुपये है।

DPIL को मिला है नया ऑर्डर

DPIL को हाल ही में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो से 40.12 करोड़ रुपये (GST सहित) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर AL 59 जेबरा कंडक्टर- न्यू जनरेशन एल्युमीनियम अलॉय कंडक्टर की सप्लाई के लिए है, जिसे PV फॉर्मूले के साथ "Kms रेट" के आधार पर प्रोवाइड किया जाएगा। यह काम जून 2025 तक पूरा होने वाला है।

DPIL का शेयरहोल्डिंक पैटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें