Get App

Multibagger Stock: केवल 8 महीनों में ₹1 लाख के बने ₹31 लाख, अब स्टॉक होगा स्प्लिट

Elitecon International Share Return: एलीटकॉन इंटरनेशनल को पहले काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में एलीटकॉन इंटरनेशनल का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 48.40 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 4:07 PM
Multibagger Stock: केवल 8 महीनों में ₹1 लाख के बने ₹31 लाख, अब स्टॉक होगा स्प्लिट
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 1987 में हुई थी।

Multibagger Share: सिगरेट और तंबाकू सेक्टर की कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल का बोर्ड 30 अप्रैल को मीटिंग करने वाला है। इसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर चर्चा होगी। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू वर्तमान में 10 रुपये है। अब देखना यह है कि इसे कितनी फेस वैल्यू के छोटे शेयरों में तोड़ा जाता है। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा। एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 1987 में हुई थी। पहले इसे काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

2021 से यह घरेलू बाजार और विदेशी बाजार में सिगरेट, स्मोकिंग मिक्स, शीशा और तंबाकू उद्योग के अन्य अलाइड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग में है। एलीटकॉन इंटरनेशनल ने सिगरेट कैटेगरी में Inhale, शीशा में Al Noor और स्मोकिंग मिक्स कैटेगरी में Gurh Gurh जैसे ब्रांड लॉन्च किए हैं।

मल्टीबैगर है Elitecon International का शेयर

26 अगस्त 2024 को BSE पर एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर की कीमत 11.02 रुपये थी। 25 अप्रैल 2025 को शेयर 349.60 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह केवल 8 महीनों में शेयर से रिटर्न बना 3072 प्रतिशत। इस रिटर्न ने इतने छोटे से वक्त में 50000 रुपये के लगभग 16 लाख रुपये और 1 लाख रुपये के 31 लाख रुपये से ज्यादा बना दिए होंगे। लेकिन तभी जब बीच में शेयर बेचे न गए हों।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें