Multibagger Share: सिगरेट और तंबाकू सेक्टर की कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल का बोर्ड 30 अप्रैल को मीटिंग करने वाला है। इसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर चर्चा होगी। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू वर्तमान में 10 रुपये है। अब देखना यह है कि इसे कितनी फेस वैल्यू के छोटे शेयरों में तोड़ा जाता है। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा। एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 1987 में हुई थी। पहले इसे काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
